

शांति गोपाल कानकास्ट लिमिटेड के सामने बिजरिही गांव तिराहा महुआ पेड़ के पास मजदूरों ने की आमसभा
देखा जाए तो पूरे भारत में तथा उत्तर प्रदेश में मजदूरों का शोषण हो रहा है लेकिन मिर्जापुर जिले में सबसे ज्यादा मजदूरों का शोषण हो रहा है सारे उद्योग के मालिकों द्वारा आश्रम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है मजदूरों को 8 घंटे काम का सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है मजदूरों को हाजिरी कार्ड वेतन पर्ची छुट्टी का फॉर्म 15 आदि नहीं दिया जा रहा ज्यादातर मजदूर का नाम हाजिरी रजिस्टर में दर्ज ही नहीं किया जा रहा मजदूरों को भविष्य निधि पीएफ ई एस आई की सुविधा भी नहीं दिया जा रहा है अगर मजदूर ओवर टाइम कम कर रहे हैं तो उसका भी उनको वेतन नहीं दिया जा रहा है मालिक और ठेकेदारों के मिली भगत से मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है प्रबंधन द्वारा आए दिन मजदूरों को गाली गलौज भी दिया जा रहा है
ऐसी स्थिति में मजदूरों के हित के लिए जिला के इंजीनियर उद्योग के मजदूर सहयोग के इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन मिर्जापुर का गठन हुआ यूनियन कोर्ट ट्रेड यूनियन एक्ट में पंजीकृत रजिस्टर्ड भी कर दिया गया है देश के सबसे क्रांतिकारी एवं इमानदार फेडरेशन सेक्टर ऑफ़ इंडिया ट्रेड यूनियंस यूनियन संबंध करने का प्रक्रिया भी चल रहा है
ऐसी खुशी के माहौल पर मजदूरों की एक आमसभा 20 सितंबर शनिवार को चुनार में आयोजित किया गया भारी तादाद में आम सभा में उपस्थित मजदूर वहां रहे
मुख्य वक्ता प्रेमनाथ राय प्रदेश महामंत्री सीटू निदेशक एस पी सिंह अध्यक्ष CITU कमलेश सिंह उपाध्यक्ष सेक्रेटरी मिर्जापुर प्रेमनाथ राय CITU स्टेट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश देवाशीषCITU स्टेट उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश मनोहर सिंह उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष जिला संयुक्त मंत्री राजेश कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमारCITU जिला उपाध्यक्ष वाराणसी इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन मिर्जापुर बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे