

मिशन शक्ति–5.0 का शुभारंभ: कार्यक्रम का सजीव प्रसारण छात्र–छात्राओं के मध्य किया
गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में दिनांक 20 सितम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में मिशन शक्ति–5.0 का शुभारंभ किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित इस महाअभियान का सजीव प्रसारण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। सजीव प्रसारण के दौरान छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादायी संदेश को ध्यानपूर्वक सुना। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण प्रदेश की प्रगति का आधार है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ०) माधवी शुक्ला ने कहा कि मिशन शक्ति केवल महिला सुरक्षा का ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का भी प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक योगदान दें और समाज में जागरूकता फैलाएँ। कार्यक्रम संयोजक डॉ० विद्या सिंह, संयोजक डॉ० शिखा तिवारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ ० दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। इसी क्रम में उच्च शिक्षण संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य छात्र आत्महत्या एवं रोकथाम विषय पर मोटीवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने कहा कि छात्र अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें ।जीवन में आ रही बाधाओं का डट कर सामना करें, हर समस्या का समाधान सम्भव है, इसलिए ऐसे कुकृत्य से दूर रहें। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दीपक कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, बी.एड. विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य छात्र आत्महत्या एवं रोकथाम विषय पर अपने वक्तव्य में छात्रों को दिशा निर्देश दिया और कहा कि किसी भी समस्या पर अभिभावक से खुल कर बात करें । शिक्षणेत्तर गतिविधियों, खेल-कूद में सहभागिता करें। दूसरे वक्ता के रूप में डॉ.अदिती सिंह बी.एड. विभाग ने छात्र- छात्रों का मार्गदर्शन किया और मानसिक रुप से स्वस्थ रहने पर बल दिया। आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ० चन्दन साहू ने श्री मदभगवत गीता का स्मरण कराते हुए कहा कि जीवन में कभी भी किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हर समस्या का समाधान संभव है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ नलिनी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि साहित्य, संगीत और मेडीटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ० अवधेश सिंह यादव ने किया। इसी क्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा वनस्पति प्रथम सेमेस्टर (2025–2026) के नवागंतुक विद्यार्थियों हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कक्षाओं में निरंतर आने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक होते हैं। इस अवसर पर आई० क्यू० ए० सी० प्रभारी डॉ० चंदन साहू, डॉ० मनोज कुमार प्रजापति एवं डॉ० अवधेश कुमार सिंह ने छात्र- छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ० शिखा तिवारी ने नवागंतुक छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अनुशासित रहने एवं अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ रहने एवं समय प्रबंधन पर ध्यान देने को कहा । सह–प्रभारी डॉ० विद्या सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज आप उत्साहित है वैसे ही पठन–पाठन में उत्साह बनाए रखे व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहे ।
इस अवसर पर डॉ० रजनीश, डॉ० भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ० दीप नारायण, डॉ० संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ० अरविन्द कुमार, डॉ० सत्येन्द्र कुमार, डॉ० गुरु प्रसाद, डॉ० शैलेन्द्र कुमार, डॉ० शिव कुमार, डॉ० अमित कुमार यादव, डॉ० चन्दन द्विवेदी, डॉ० मंजुला शुक्ला, डॉ० रमेश चंद्र के साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री रामकेश सोनकर, डॉ० रामानंद पुजारी, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री कमलेश शुक्ल एवं अच्छी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहेl