डॉ राम निहोर राजकीय महाविद्यालय चुनार के नए प्राचार्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मिर्जापुर के नए प्राचार्य के रूप में इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राम निहोर ने आज पदभार ग्रहण किया  **

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
जिओ टीवी TAR टीवी TST न्यूज

डॉ राम निहोर राजकीय महाविद्यालय चुनार के नए प्राचार्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मिर्जापुर के नए प्राचार्य के रूप में इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राम निहोर ने आज पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ क्लब के तत्वावधान में एक स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नए प्राचार्य ने अपनी प्राथमिकताएं व्यक्त करते हुए कहा कि नए सत्र में पारदर्शी तरीके से प्रवेश तथा नैक मूल्यांकन की तैयारी के साथ ही महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में गुणोत्तर विकास पर बल दिया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने नए प्राचार्य को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों की ओर से सर्वतोभावेन सहयोग देने की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ सूबेदार यादव , डॉ राजेश कुमार दूबे ,स्टॉफ क्लब के सचिव डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ भास्कर द्विवेदी, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ शेफालिका राय ने भी नए प्राचार्य का अभिनंदन करते हुए अपने -अपने उद्बोधन में सहयोग प्रदान करने की भावना को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ देव कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ वकार रजा, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ नलिनी सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ अदिती सिंह, डॉ शिखा तिवारी , डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ दीपक सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह , डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ शिव कुमार, श्री धर्मचंद्र, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री रितेश केशरी, श्री पारस नाथ सिंह, श्री संतोष कुमार, श्री कुर्बान अली के साथ ही पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours