







हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी मोहर्रम ताजिया का पर्व बहुत ही धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ताजिया दारू द्वारा अपने अपने इमाम चौक पर ताजिया रखकर फतिया किया गया दूसरे दिन सभी ताजिया डर अपने ताजिया को लेकर नगर ब्राह्मण करते हुए अखाड़ा खेलते हुए खेल और कर्तव्य दिखाए उसके बाद सभी ताजियादार अपने-अपने ताजिया लेकर कर्बला में दफन करने के लिए पहुंचे जहां पर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ ताजिए के साथ चलते हुए दिखाई दिए किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसका खासतौर से ध्यान रखा गया ताजिया दारु को किसी प्रकार का कोई डिस्टर्बिग या परेशानी ना हो उसके लिए चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य द्वारा वेरीकेटिंग लगा दिया गया था जिसे भारी वाहनों का आना-जाना वर्जित हो गया नगर में और शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का कार्यक्रम सफल रहा पुलिस प्रशासन पूरे दलबल के साथ सभी चट्टी चौराहो पर मुसतेयद दिखाई दिए
कदम शरीफ खलीफा अखाड़ा निजामुद्दीन वसीम मोहम्मद ताजिया खलीफा नसीम अहमद नायाब ताजिया खड़ा मुश्ताक अहमद ताजिया बनाने वाले कारीगर मोहम्मद वजीर नवाज खान तालिब खान इमरान परवेज आलम मोहम्मद शरीफ अकबर खान शहाबुद्दीन