
*तबादले के बाद भी चुनार जमा है पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व रविन्द्र कुमार यादव
*फरजीवाडा में है माहिर, पैसा लेकर बनाया तीन फर्जी अन्तोदय राशन कार्ड
रैपुरिया ग्राम सभा में बिना खुली बैठक बना तीन फर्जी लाल राशन कार्ड
चुनार, मीरजापुर। चुनार तहसील में खाघ आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय में नियुक्त सुनील कुमार सिंह और रवीन्द्र कुमार यादव का तबादला दिनांक 5/05/2025 को तबादला हो गया है लेकिन दोनों लोग आज भी चुनार आपूर्ति कार्यालय में है रवीन्द्र कुमार यादव का तबादला सुल्तानपुर में हुआ है तथा सुनील कुमार सिंह का तबादला बांदा जिले में हुआ है लेकिन दोनों अधिकारी अपना तबादला रूकवाने के चक्कर में लगें हैं। जो शासना देश का खुल्लय खुला उल्लधन कर रहे हैं तथा खाद्य आयुक्त भूपेन्द्र एस चौधरी के आदेश का पालन नहीं कर रहें हैं रवीन्द्र कुमार यादव जो की पांच साल से चुनार आपूर्ति कार्यालय में वहीं सुनील कुमार सिंह चार साल से ऊपर हो गया है । दोनों बड़े पैमाने पर खाद्न की कालाबाजारी कोटेदार से कर रहें हैं ।इन दोनों को तत्काल हटाने की कृपा करें माननीय मुख्यमंत्री आपसें यही निवेदन दोनों तत्काल चुनार आपूर्ति निरीक्षक से हटाने की कृपा तथा जो खाद्न में कोटेदार से अवैध पैसा ले रहें हैं ।
**नरायनपुर ब्लाक के पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने पैसा लेकर बनाया तीन फर्जी अन्त्योदय राशन कार्ड **
डीएम के आदेश का क्षेत्रीय आपुर्ति अधिकारी धज्जिया उड़ा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार तहसील क्षेत्र रैपुरिया ग्राम सभा तीन अन्तोदय राशन कार्ड में भारी गड़बड़झाला का मामला आ रहा है ।वहीं इस मामलें को डीएम ने लिया संगयान और डीएसओ को दिया जांच का आदेश और वही डीएसओ व पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के मिली भगत से फर्जी तरीके से कोटेदार सागर सिंह के पुत्रवधु सीमा देवी पत्नी धिरज ,सीता देवी पत्नी नारस यादव व सोमरू विश्वकर्मा पुत्र शिवनाथ के नाम पर फर्जा करीते अन्तोदय राशन कार्ड बनवा लिए है जिसमें पुर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह का मिली भगत है।वहीं ग्रामीणों का कहना है की पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पैसा लेकर फर्जी कार्ड व कोटेदार के द्वारा पब्लिक को राशन तीन तीन महिने राशन नहीं दिया जाता है तो उस कोटेदारों को पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व उनके साथी के द्वारा पैसा लेकर कोटेदार को बचाया जाता है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या उच्च अधिकारियों के आंखो पर पट्टी बंधी है।