संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
आगामी त्यौहार को देखते हुए चुनार थाने पर की गई पीस मीटिंग की बैठक
आगामी त्यौहार बकरीद को देखते हुए चुनार थाने पर पीस मीटिंग की बैठक संपन्न कराई गई आपको बतादे की सभी चौकी इंचार्ज तथा कस्बे के लोग इस मीटिंग में उपस्थित रहे नायब तहसीलदार व चुनार क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस मीटिंग सम्पन्न करायी गयी साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों को भी यह निर्देश दिया गया कि आप लोग जिस जगह कुर्बानी होनी है वहां की व्यवस्था को सुचारु रूप से ठीक कर दे जैसे कि किसी को किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना उत्पन्न हो जिस जगह पर पहले कुर्बानी होती थी उसी जगह पर कुर्बानी हो खुले में कुर्बानी नहीं की जानी चाहिए जो जगह पहले से चिन्हित है उन्हीं जगहों पर कुर्बानी की जाए और खुले में कुर्बानी नहीं की जाएगी उसका भी विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही नगर के समानीत व्यक्ति लव श्रीवास्तव उनके द्वारा ज्ञापन नायब तहसीलदार गरिमा यादव को दिया गया किला के पास बगल से जो रास्ता गया है उस रास्ते को आर सीसी ढ़लाई के लिए ज्ञापन सौपा गया इस मौके पर वहां उपस्थित रहे नायब तहसीलदार गरिमा यादव चुनार क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह वीरेंद्र कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह भरत लाल पांडे विनोद कुमार सिंह नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे विकास कश्यप करतार सिंह किशन मदनवाल मदन कहार बच्ची मिश्रा संजय सोनकर गौतम जयसवाल वीरेंद्र मौर्य वकील अंसारी मिराज नयुम अंसारी कुबा खुर्द से समीर अली मुख्तार अली मोहम्मद सिद्दीक बबलू आलम आदि लोग उपस्थित रहे।
किसी भी विज्ञापन या खबर के लिए संपर्क करें और हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर मिले सबसे पहले आपको 8736058616
+ There are no comments
Add yours