



विश्व संग्रहलय दिवस के अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी व्याख्यान का किया गया आयोजन
श्री हीरालाल वर्मा इंटर कॉलेज उस्मानपुर चुनार मिर्जापुर में मनाया गया विश्व संग्रहालय दिवस जिसकी मुख्य अतिथि रही डॉक्टर शेफालिका राय विभाग प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार सुरेंद्र सिंह पटेल के प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विवेक सिंह समाजसेवी चुनार संयोजक अवधेश कुमार वर्मा इंटर कॉलेज प्रबंधन डॉ राम नरेश पाल क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी रेनू त्रिवेदी निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग श्री हीरालाल वर्मा इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे विद्यालय के टीचर्स भी उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को विश्व संग्रहालय दिवस और प्रदर्शनी के बारे में बताया गया तरह-तरह की पेंटिंग लगाई गई थी और बच्चों को उसके बारे में भी बताया गया मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को यह भी सुझाव दिया गया कि यदि आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो ऐसे स्थान पर जाइए जहां पर ऐसे धरोहर आपको मिले और इसके विषय में नॉलेज आपको मिले और आप उसे पर विचार भी कर सके जैसे उदाहरण के तौर पर उन्होंने यह भी बताया कि अपने चुनार किले मैं धूप घड़ी है जो की धूप से दिशा बताती है और टाइम भी बताती है चीजों को आप देखिए और अध्ययन करिए जीवाश्म के बारे में भी बताया गया जीवाश्म कैसे होते हैं उसका भी आप लोग अध्ययन करें किस तरह यहां बहुत से ही उदाहरण उनके द्वारा बताया गया क्या तुम विभाग के पदाधिकारी भी वहां उपस्थित रहे रूपेश झा कुछ समाजसेवी भी रहे कैलाश यादव दीपक सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे