रोड़ में बह रहा नाली का पानी जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ा मामला जलालपुर मैदान नारायणपुर विकासखंड चुनार का है
जलालपुर मैदान विकासखंड नारायणपुर चुनार जो रायपुरिया से होकर जाने का रास्ता भी है रोड़ में नाली का बह रहा है पानी रोड पर पानी का जमाव भरा हुआ है जिस गांव के लोगों को आने-जाने में भी परेशानियां हो रही है और स्कूली बच्चों को भी इस रास्ते से आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आय दिन कोई ना कोई घटना इस रास्ते से आने में हो रही है और बच्चे जो स्कूल जा रहे हैं फिसल कर गिर जा रहे हैं और उनका ड्रेस भी खराब हो जा रहा है गांव के कुछ लोग जब ग्राम प्रधान से इस विषय में बात की तो उन्होंने बतायाकि हमको फंड नहीं आता मैं कैसे काम करूं मैं इस पर कार्य नहीं कर पाऊंगा रोड़ के बगल में चौरा माता मंदिर भी है गांव के लोग मंदिर पर दर्शन करने के लिए आते जाते हैं इस नाले के रास्ते पर जो पानी बह रहा है उसी रास्ते से आने को मजबूर है अगर मंदिर मै दर्शन करने के लिए लोग आते हैं तो वहां इतनी बदबू होती है कि 2 मिनट भी चैन से कोई पूजा नहीं कर पाता वहां पर साफ सफाई जी नहीं हो पाती है ग्राम प्रधान द्वारा नहीं सफाई कर्मियों को भेज कर उसे साफ कराया जाता है और ना ही इस पर कोई ध्यान दिया जा रहा है जिससे बीमार होने की संभावना उत्पन्न हो रही है अगर यहां पर सफाई का कार्य नहीं किया गया तो यह जो पानी का भरा है उसके वजह से अनेकों बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना है और गांव में यह बीमारियां एक हवा के रूप की तरफ फैला हुआ दिखाई देगा इस पर सफाई की विशेष ध्यान देने की जरूरत है और जल्द से जल्द इसका निस्तारण किया जाए और इसे ठीक किया जाए बीमार होने से बच सके
वह उपस्थित रहे लोगों के नाम इस प्रकार रहे कैलाश चौरसिया जंग बहादुर शर्मा गुलाब शर्मा कुर्बान अली माजिद अहमद वकील खान अजय सिंह संदीप सिंह विनोद सिंह दुर्गा सिंह मिथिलेश सिंह सुरेंद्र सिंह अवधेश कुमार प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे