
खबर सोनभद्र से
अपना दल एस मीडिया सचिव सोनभद्र श्री महेंद्र पटेल के निधन से पार्टी में शोक की लहर
कल दिनांक 16/04/2025 को रॉबर्ट्स गंज घोरावल मार्ग पर मुल्लाडीह शाहगंज में वैवाहिक कार्यक्रम से घर को लौट रहे बाइक सवार दो लोग भारी वाहन के चपेट में आ गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस दोनों शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर जिला अस्पताल लोढ़ी भेजवा दिया
मृतक की पहचान ग्राम कुसुम्हा पोस्ट मुल्लाडीह घोरावल अपना दल एस के रूप जिला मीडिया सचिव श्री महेंद्र पटेल पुत्र श्री चंद्रशेखर सिंह पटेल (24वर्ष) और साथ में बैठे उनके गांव निवासी श्री रामसूरत पटेल पुत्र स्व तिलकधारी 55वर्ष थे इस दुखद घटना से अपना दल एस पार्टी में शोक की लहर है
अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखते हुए कहा कि समर्पित कर्मठता कार्यकर्ता पर सड़क दुर्घटना में निधन होना पार्टी के लिए अभूत पुर छती पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है
और इस बाबत में जिला अध्यक्ष सोनभद श्री अंजनी पटेल ने इस दुःख घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महेंद्र पटेल जी एक पार्टी के सच्चे सिपाही थे जो पार्टी के लिए 24 घण्टे समर्पित थे सभी दिलों पर राज करते थे सड़क दुर्घटना में उनका दुखद निधन होना हम सभी के लिए बहुत ही दुखदाई है हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ है
सोनभद से संवादाता चन्द्र प्रकाश की रिपोर्ट