
स्वयंसेवकों नें फुलवरिया गांव में लोगों को डिजिटल इंडिया एवं कैंसर जन–जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया l
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मिर्जापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र- 2024-25 के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में फुलवरिया ग्राम में स्वयंसेवकों द्वारा डिजिटल इंडिया एवं कैंसर जन–जागरूकता रैली निकाली गई l जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा गाँव के लोगो को सरकार की योजनाओं से कैसे हम डिजिटल माध्यम से जुड़कर उसका लाभ ले सकते हैं के प्रति जागरूक किया l लोगो को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड को कैसे हम ऑनलाइन बनवा सकते हैं, विस्तृत रुप से बताया गया l इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए lकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधवी शुक्ला ने स्वयंसेवकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर लोगो को जागरूक करने का आह्वान किया l बौद्धिक सत्र में आज की मुख्य वक्ता के रुप मे काशी शक्ति से नवाजी डॉ. मनीषा शुक्ला ने कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से डरने नहीं, लड़ने पर बल दिया l उन्होंने कहा कि कैंसर से निराश होकर नहीं बल्कि अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत कर के जीता जा सकता है l इसी के साथ कैंसर के इलाज में होने वाले खर्चों के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया l विशिष्ट वक्ता के रुप में डॉ . सत्येंद्र कुमार ने गोल्डन रेशियों को विस्तार पूर्वक बताया l कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह ने किया l धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ. विद्या सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश दुबे, डॉ. संकटा प्रसाद सोनकर, डॉ. देव कुमार, डॉ. अरुणेश कुमार, डॉ. गुरु प्रसाद सिंह, आदि उपस्थित रहे lकार्यक्रम में बढ़ चढ़कर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।