




चुनार में काफी दिनों से खुला है डेंटल क्लिनिक डॉ श्री प्रकाश के द्वारा संचालन किया जा रहा था
अब इस डेंटल क्लिनिक को नेवी से रिजाइन देकर डॉ श्री प्रकाश के पुत्र द्वारा इस डेंटल को आधुनिक रूप देकर चलाया जा रहा है जिसमें डिजिटल लैब की भी व्यवस्था की गई है आगे और भी अच्छी सुविधा देने की बात डॉक्टर साहब के द्वारा बताई गई चुनार में एक आधुनिक डेंटल क्लिनिक का आरंभ हो चुका है दांत के मरीज काफी भारी संख्या में देखे जा रहे हैं उनसे निजात दिलाने के लिए डॉक्टर द्वारा एक बहुत ही अच्छा और तकनीक द्वारा इलाज किया और लोगों को दूर भी न जाना हो इसकी भी व्यवस्थाएं उनके द्वारा की गई है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आगे और भी सुविधा दी जाएगी कस्टमर को जिसे उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो और उचित दाम पर लोगों का इलाज अच्छा और सुदृढ़ हो सके डॉक्टर साहब द्वारा बताया गया कि दातों को किस तरह बचाया जा सके हमसे बचा ले मैं क्या-क्या उपाय करने चाहिए
दांतों की सुरक्षा के लिए, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
दिन में कम से कम दो बार दांतों को ब्रश करें.
फ़्लोराइड टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें.
खाना खाने के बाद ताज़े पानी से मुंह साफ़ करें.
दांतों के बीच की सफ़ाई के लिए फ़्लॉस या इंटरडेंटल ब्रश का इस्तेमाल करें.
नियमित रूप से दांतों की जांच करवाएं.
सही भोजन करें.
धूम्रपान और चबाने वाले तम्बाकू से बचें.
बहुत ज़्यादा ठंडी या गर्म चीज़ों से बचें.
कैल्शियम वाले खाद्य पदार्थ जैसे दूध, दही, पनीर, हरी सब्ज़ियां आदि खाएं.
प्रोटीन वाले पदार्थों को खाएं.
दांतों की सुरक्षा के लिए, दंत चिकित्सक से सलाह लें.