


संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवीTAR टीवी TST न्यूज़
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
चुनार, मिर्जापुर। चुनार नगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा चुनार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम
का आयोजन किया।जीसमे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति किया वहाँ उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विविध कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा किया गया। नन्हे मुनने कलाकारों ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर वहाँ उपस्थित लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर शाखा प्रभारी बीके बीनूदीदी , बीके तारादीदी , बीके आरतीदीदी , पंकज, जगदीश, कोतवाल चुनार अमित मिश्रा समेत स्थानीय लोग व बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे।