ब्रेकिंग न्यूज
मिर्ज़ापुर
चुनार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा! जिसमें लगभग छह लोगों की मृत्यु की पुष्टि बताई जा रही है जिस ट्रेन से हादसा हुई नेताजी एक्सप्रेस कालका हावड़ा एक्सप्रेस12311 गाड़ी नंबर जिससे हादसा हुआ




आपको बता दे की गोमो पैसेंजर से कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर गंगा स्नान के लिए ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु नहाने आते हैं इस बीच आज एक बहुत बड़ा हादसा चुनाव रेलवे स्टेशन पर हो गया बताया जा रहा है कि जो गाड़ी प्लेटफार्म नंबर पांच पर आनी थी वह गाड़ी प्लेटफार्म नंबर चार पर आई जिसके कारण यह घटना अत्यंत दुखदाई बताई जा रही है इसमें अच्छे लोगों के मृत्यु की सूचना बताई गई है जिनके नाम इस प्रकार हैं
1=सविता वाइफ राजकुमार उम्र 28 वर्ष कमरिया राजगढ़ अहरौरा 2=साधना पुत्री विजय शंकर3= शिप कुमारी पुत्री विजय शंकर 4=अंजू देवी पुत्री श्याम प्रसाद उम्र लगभग 20 वर्ष 5= सुशीला देवी मैरिड पड़री महुआरी मिर्जापुर 6= कलावती देवी वाइफ जनार्दन यादव बसवा कर्म की रहने वाली बताई जा रही है इन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है मौके पर राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजीव कुमार गौड़ जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एडिशनल एसपी मनीष कुमार मिश्रा उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकार मंजरी राव तथा भारी संख्या में पुलिस प्रशासन उपस्थिति रही ट्रेन की चपेट में आने से लगभग
आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे,
तभी अचानक ट्रेन आ गई और देखते ही देखते हादसा हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सभी की मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई मौके पर पुलिस बल और रेलवे अधिकारी पहुंचे हैं। शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया आपको बताता चले कि यात्रियों के लिए पैदल इस बार उसे पर के लिए पल नहीं बनाया गया है जिसके कारण हादसा होने का ज्यादा कारण बना हुआ है पुल की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन किसी विभाग का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है और ना ही कोई नेता और मंत्री इस पर ध्यान दे रहे हैं जब उनसे कोई बात कही जाती है या कुछ बताया जाता है तो हां इसे विचार किया जा रहा है बहुत जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी यही आश्वासन दिया जाता है आश्वासन के अलावा आज तक अभी कुछ भी नहीं हो पाया है आज भी केवल आश्वासन ही मिला है कि इस पर विचार किया जा रहा है पब्लिक ने जब मांग किया कि इसे बनाया जाए तो मंत्री जी का भी यही जवाब था कि इस पर बात हो रही है और जल्द ही विचार किया जा रहा है पुल जल्द से जल्द बनेगा बस यही आश्वासन मिल रहा है