वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडे के कंधे पर पद प्रतीक चिन्ह स्टार लगाकर दी गई बधाई
बताते चले कि यातायात प्रभारी जनपद मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस विपिन कुमार पांडे सन 2021 में 26 मार्च अधीक्षक कार्यालय पर आज दिनांक 15 को जनपद मीरजापुर में आए थे जिसके अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस बाद से उनका कार्यकाल यातायात प्रभारी अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के द्वारा के रूप में कुशल वह एक अच्छा नेतृत्व जनपद मीरजापुर के यातायात प्रभारी करने वाला दिखाई दिया जिससे विपिन कुमार पांडे को पीएससी मुख्यालय अधिकारी ही नहीं जनपद की आम लखनऊ के द्वारा प्रमोशन करते हुए उप जनमानस भी प्रसन्न दिखाई देती है। वही निरीक्षक के पद से निरीक्षक पद पर एक तरफ प्रमोशन से जहां सभी खुश पदोन्नति दी गई जिस पर पदोन्नति मिलने दिखाई दिए तो वहीं यातायात कार्यालय में के बाद उनको जनपद गोंडा के लिए सभी के लिए यह एक दुखद क्षण है। कि स्थानांतरण भी किया गया है। इसी को एक अच्छे और कमठ अधिकारी का लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर उनके कार्यालय से हुआ है। उनके द्वारा एसपी नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यों को यातायात कार्यालय ही नहीं यातायात/लाइन शिखा भारती के साथ जनपद मीरजापुर भी सदा याद रखेगा उनके कंधे पर पद प्रतीक चिन्ह स्टार और उनके उज्जवल भविष्य की कामना लगाकर उनको शुभकामना दी गई वह भी करेंगे।


उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी