
राजकीय महाविद्यालय चुनार में इंग्लिश स्पीकिंग एवं लाइफ स्किल कार्यशाला का समापन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में उन्नति फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित 30 दिवसीय इंग्लिश स्पीकिंग एवं लाइफ स्किल कार्यशाला का दिनांक 27 सितम्बर 2025 को समापन हुआ। यह कार्यशाला महाविद्यालय एवं फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) के अन्तर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में स्नातक अन्तिम वर्ष के 40 छात्र- छात्राएं पंजीकृत थे। सभी पंजीकृत विद्यार्थियों ने श्री आशुतोष वर्मा उन्नति फाउंडेशन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक कोर्स को पूर्ण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने कहा कि इस कार्यशाला से निश्चित रूप से उद्योगम पोर्टल की मदद से विद्यार्थियों को उचित रोजगार मिल सकेगा। इस तरह के रोजगारपरक कार्यशाला महाविद्यालय में निरन्तर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रशिक्षित छात्र- छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उक्त अवसर पर समस्त पंजीकृत विद्यार्थी उपस्थित रहे।