
नैनागढ़ महोत्सव 8/9/2025
की बैठक श्रीमान श्री डा प्रकाश श्रीवास्तव के आवास पे आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता
नैनागढ़ महोत्सव के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल द्वारा की गई।
जिसमें प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई।
(1) जिसमें पिछले वर्ष 2024 को हुये आय व्यय प्रस्तुत किया गया
आय 459039₹
व्यय 456711₹
और बचत 2328₹
(2) इस बार 2 दिवसीय होगा कार्यक्रम
(3) कार्यक्रम की शुरुआत 4 ही नवंबर से 5 नवंबर तक होगी।
बैठक में आलोक श्रीवास्तव
सभाजीत सिंह
राजु गुप्ता विवेक दुबे अफसर अली शीतला यादव मनीष राय
समेत तमाम सदस्य उपस्थित रहे।