


नयना गढ़ महोत्सव समिति का बैठक आज दिनांक,8, सितंबर को डाक्टर श्री प्रकाश श्रीवास्तव जी के आवास पर हुआ, इस कार्यक्रम में, महोत्सव का आय व्यय का विवरण दिया गया, जिसमें समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए और अपने अपने विचारों को रखा, नयना गढ़ महोत्सव,2024, के कार्यक्रम को सफल बनाने में जो लोग अपना योगदान दिये, नयना गढ़ महोत्सव समिति सभी, पदाधिकारियों वसहयोगीय गढ चुनार क्षेत्र के लोग, चुनार नगर के लोग,व, विषेश सहयोगी चुनार नगर पालिका, चुनार के शासन प्रशासन व पत्रकार गण का नयना गढ़ महोत्सव समिति तहे दिल से आभार व्यक्त करतीं हैं,
नयना गढ़ महोत्सव समिति इस बार,4, नवंबर,5, नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का रुप रेखा तैयार कर के एक अगला बैठक करेगी, जींस में हमारे महोत्सव के पदाधिकारी गण व सहयोगी गढ़ मौजूद होंगे,अगला बैठक की जानकारी उन सभी लोगों को दिया जाएगा जो महोत्सव को सफल बनाने में योगदान प्रदान किए हैं,चुनार क्लब का भी नयना गढ़ महोत्सव समिति आभार व्यक्त करतीं हैं, और चुनार क्लब के सभी पदाधिकारी गण को और सहयोगी गढ़, बहुत बहुत बधाई देती है की,
नयना गढ़ महोत्सव समिति का जो व्य हुआ,456711,रू और शेष राशि बचा,2328,रू,जो की वह राशि कमेटी के पास है,
गौतम बाबू जायसवाल, किशन मोदनवाल,अभिलाष राय
कार्यक्रम का आभार ( सचिव) अफसर अली जी द्वारा हुआ