
नाना के घर आया लड़का नदी के तेज बहाव में बहा मौके पर हुई मौत
नाना के घर तेरा ही में आए हुए लड़के का नदी में डूबने से हुई मौत सभा सरदी थाना चकिया जिला चंदौली का रहने वाला था जो अपने नाना के घर तेरा ही में आया हुआ था वह वहां से रास्ता क्रॉस कर रहा था कि अचानक पानी का भाव इतना तेज हुआ कि वह तथा उसके साथ एक और लड़का दोनों उसे भाव में बह गए वहां पर गांव वालों ने देखा तो तुरंत ही एक बच्चे को तो बचा लिया गया लेकिन दूसरे को नहीं बचा पाए जिससे रितेश की मृत्यु हो गई ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई मौके पर प्रशासन पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है
रितेश पुत्र रामू ग्राम सभा साराडीह। थाना चकिया जिला चंदौली की जरगो नदी मे डूबने से
ग्राम सभा बहेरा लश्करिया घाट नदी में दो लड़के पुल से पार करते समय पानी के तेज बहाव के कारण बह गए जिसको ग्रामीणों ने देखा और एक को बचा लिया लेकिन एक को नहीं बचा पाए लड़का अपने ननिहाल में नाना के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए आया था