थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत जरगो डैम का मामला है जहाँ 02 लड़के मछली पकड़ने गये थे, अभीतक की जानकारी के अनुसार जरगो डैम के ठेकेदार के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ । जिसमें दोनों लड़को में से एक लड़का पानी में डूब गया और मृत्यु हो गयी । इसी बात को लेकर परिवारी जनों द्वारा अलग-अलग शिकायते की जा रही थी । मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारी मय फोर्स मौजूद है । परिवारी जन से तहरीर प्राप्त कर कठोर से कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है । पुलिस के द्वारा यह सुनिश्चित कराया गया है कि जो भी लोग इस प्रकरण में सम्मिलित होगें, सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा प्रशासन की तरफ से जो भी आर्थिक मदद/सहायता होगी उसे भी तत्काल मुहैया कराया जायेगा ।
नई — Listmo
"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"
अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।
- ऑनलाइन लिस्टिंग
- कस्टमर मैनेजमेंट
- हफ्तेवार रिपोर्ट
- QR से पेमेंट
नई — Listmo
"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"
अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।
- ऑनलाइन लिस्टिंग
- कस्टमर मैनेजमेंट
- हफ्तेवार रिपोर्ट
- QR से पेमेंट
नई — Listmo
"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"
अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।
- ऑनलाइन लिस्टिंग
- कस्टमर मैनेजमेंट
- हफ्तेवार रिपोर्ट
- QR से पेमेंट
थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत जरगो डैम का मामला है जहाँ 02 लड़के मछली पकड़ने गये थे, अभीतक की जानकारी के अनुसार जरगो डैम के ठेकेदार के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ ।
RELATED ARTICLES