
राजकीय महाविद्यालय चुनार बना टापू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार के संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी आ जाने से टापू बन गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय बंद कर दिया गया है। विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। स्नातकोत्तर ( कला, सामाजिक एवं विज्ञान संकाय) में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्देशित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के साइट पर जाकर समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कर दें। महाविद्यालय खुलने पर प्रवेश की प्रकिया प्रारम्भ की जायेगी।