

राजकीय महाविद्यालय चुनार में अभिविन्यास कार्यक्रम के साथ नया सत्र प्रारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को सामाजिक विज्ञान एवं कला संकाय के बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं पूजन अर्चन कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्धारित गणवेश में नियमित रूप से महाविद्यालय आकर कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करें, साथ ही विभिन्न प्रकार की शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी अनुशासित रहकर प्रतिभाग करें। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं अंजली, जागृति एवं प्रियांशी ने नव प्रवेशी छात्राओं तथा रूपेंद्र एवं बृजेश ने नव प्रवेशी छात्रों का चन्दन लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की समन्वयक हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ० कुसुम लता ने महाविद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही समाज विज्ञान एवं कला संकाय में संचालित विभिन्न विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। रोवर प्रभारी डॉ० रजनीश ने रोवर्स/रेंजर्स द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र के जागरूक नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ० अवधेश सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा निर्धारित गणवेश में महाविद्यालय आने एवं अनुशासित रहकर विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीपक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ० अरविंद कुमार ने क्रीड़ा, डॉ० शिखा तिवारी ने रेंजर्स, डॉ० मनोज कुमार प्रजापति ने परीक्षा, डॉ० शेफालिका राय ने छात्रवृत्ति, डॉ० चंदन कुमार द्विवेदी ने प्लेसमेंट सेल तथा डॉ० शिवकुमार ने कौशल विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ० दीप नारायण तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ० नलिनी सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ० भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ० रीता मिश्रा, डॉ० शैलेंद्र कुमार, डॉ० मंजुला शुक्ला, डॉ० विद्या सिंह, डॉ० अदिती सिंह, डॉ० गुरु प्रसाद सिंह के साथ ही महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अच्छी संख्या में नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।