
स्वतंत्रता सेनानी को मिला सम्मान :तोड़ा गया बोर्ड पुनर्स्थापित हुआ
चुनार {मीरजापुर ) ।आजादी के अमृत महोत्सव में मीरजापुर जिले के प्रथम विधायक रहे स्वतंत्रता सेनानी पंडित विजयानंद मिश्र के गाँव सीखड़ जाने वाले खैरा -सीखड़ लिंक रोड के खैरा और सीखड़ छोर पर उनके सम्मान में लगा स्वतंत्रता सेनानी पंडित विजयानंद मिश्र खैरा सीखड़ मार्ग ,स्वतंत्रता सेनानी पंडित विजयानंद मिश्र सीखड़ खैरा मार्ग का बोर्ड इस लिंक रोड के जीर्णोद्धार के समय तोड़ा गया था। कई माह गुजर गए लेकिन कार्यदाई संस्था ने तोड़े गए बोर्ड की जगह नया बोर्ड नहीं लगाया। वरिष्ठ संपादक राजीव कुमार ओझा ने कमिश्नर विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी एवं एडिशनल कमिश्नर विंध्याचल मंडल डाक्टर विश्राम से मुलाक़ात कर उन्हें इसकी जानकारी दी और ज्ञापन देकर मीरजापुर जिले के प्रथम विधायक स्वतंत्रता सेनानी पंडित विजयानंद मिश्र के गाँव सीखड़ जाने वाली खैरा -सीखड़ लिंक रोड के खैरा और सीखड़ छोर पर उनके सम्मान में लगा स्वतंत्रता सेनानी पंडित विजयानंद मिश्र खैरा सीखड़ मार्ग का मार्ग संकेतक बोर्ड पूर्ववत लगाए जाने का निवेदन किया था। कमिश्नर एवं एडिशनल कमिश्नर ने श्री ओझा के ध्यानाकर्षण का संज्ञान लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान में मार्ग संकेतक बोर्ड लगवाना सुनिश्चित कराया। श्री ओझा ने कमिश्नर एवं एडिशनल कमिश्नर के प्रति आभार ज्ञापित किया है।