



चुनार पक्का पुल बना सुसाइड पॉइंट आज फिर एक महिला छलांग लगाकर की आत्महत्या
चुनार बालू घाट पक्का पुल से एक महिला ने चलांग लगाकर की खुदकुशी आपको बताते चले कि महिला द्वारा गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली चुनार के गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन के बाद महिला का शव बासमत हुआ
आरती सहनी पत्नी चंद्रशेखर साहनी जो सराय टैकौर की रहने वाली है जिसके दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की थी किस कारण महिला ने आत्महत्या की कीस कारण की पुष्टि नहीं हो पाई गोताखोरों द्वारा शव को निकाल लिया गया है पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया है
वहां पर गोताखोरों के द्वारा यह बताया गया कि यहां पर संविदा व सरकारी कोई गोताखोर नहीं है सरकार इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है यहां भी संविदा पर या फिर सरकारी गोताखोरों की नियुक्ति की जाए ऐसा कुछ वहां पर गोताखोरों का कहना था वहां उपस्थित रहे गोताखोरों के नाम इस प्रकार है
रंजीत साहनी गोताखोर धर्मेंद्र साहनी गोताखोर सुनील साहनी गोताखोर पोकल साहनी गोताखोर गणेश सहनी रोहन सहनी गोताखोर रामबाबू सहनी गोताखोर बलदेव सहनी गोताखोर
चुनार कोतवाल उदय नारायण मौर्य द्वारा महिला सिपाही और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया