
खाद्य आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाते ग्रामीण कोटेदार और अधिकारी की मिली भगत से ग्रामीणों का हो रहा शोषण
खाद्य आपूर्ति कार्यालय चुनार में भारी भ्रष्टाचार,कोटेदारों को बनाया गया है वसूली ऐजेंट
चुनार तहसील क्षेत्र के खाद्य आपुर्ति विभाग के कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी ग्रामिणों का काम नहीं हो पा रहा है दो माह से विभाग की चक्कर काट रहे हैं पात्रों के राशन कार्ड में कोई नाम चढ़वाने तो कोई राशन कार्ड आंनलाइन करने के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं
कोटेदार से लेकर दलालों सहित विभागों का लगाना पड़ रहा चक्कर
लोग कोटेदार से लेकर दलालों सहित विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है सोमवार को भी एक ऐसा ही मामला उस समय प्रकाश में आया जब चुनार तहसील क्षेत्र के सरैया सिकंदरपुर, भरेठा ,नियामतपुर खुर्द, नरायनपुर ,जलालपुर माफी ,कैलहट भवानिपुर ,चंदापुर ,राम रायपुर, परसिया, का मामला आ चुका है इसके बाद भी राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है
कार्यालय में केवल कोटेदार का काम होगा
वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है की विभाग के कार्यालय में केवल कोटेदार का काम होगा।आम पब्लिक राशन कार्ड में उपभोक्ता का नाम जोड़वाना चाहता है तो उसे बाहर भेज देते हैं।वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह हर कोटेदार से 2000से2500के बीच महिने का शुल्क भी लेते हैं।वहीं ग्रामिणों का कहना है कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के नाम पर सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा कोटेदार से एक युनिट का 100 से 200का शुल्क लेते हैं क्या विभाग के आंखो पर पट्टी बधी रहेगी क्या अधिकारीयों पर कार्यवाही भी। होगी कोई इन भ्रष्ट अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है अब देखना