
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित योग प्रतियोगिताएं संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 16 जून 2025 को शारीरिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने के क्रम में योग से संबंधित पोस्टर,स्लोगन, योगासन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ माधवी शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन, अरविन्द कुमार और डॉ दीपक कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्या ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि योग से आत्मानुभूति होती है, इसलिए योग को हमें अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने की आवश्यकता है।
उपरोक्त कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत साक्षी ,आरती एवं सतीश वर्मा ,
स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी, आरती एवं श्वेता यादव , योगासन प्रतियोगिता में चांदनी भारती,सतीश वर्मा एवं आरती तथा भाषण प्रतियोगिता में श्वेता यादव, विजय कुमार सोनकर, चांदनी भारती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन क्रमशः अरविंद कुमार, डॉ संकटा प्रसाद सोनकर एवं डॉ विद्या सिंह ने किया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक श्री अरविन्द कुमार ने किया।
कार्यक्रम में डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ रीता मिश्रा ,श्री कुर्बान अली एवं महाविद्यालय के 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया।