



आपरेशन सिन्दूर ‘प्रथम चरण’ की सफलता पर चुनार नगर में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा
चुनार, मिर्जापुर। पहलगाम में आतंकियों द्वारा किये गए कायरा ने हमले से जान गवाने वालों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देश के बेटियों की सिन्दूर उजाड़ने वाले आतंकियों व आतंकियों को पश्रय देने वालो को सबक सिखाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नाम ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए बृहस्पतिवार को क्षेत्र के जनप्रिय नेता क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह के अगुवाई में नगर के बालू घाट स्थित गुह्यराज निषाद पार्क से तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा में अखंड भारत की झलक दिखी। जाति धर्म, वर्ग से परे सर्वसमाज के लोगों में देश के प्रति समर्पण की भावना दिखाई दी। यात्रा के दौरान लोगों ने गगन भेदी नारा भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया। गुह्यराज निषाद पार्क से निकाली गई तिरंगा यात्रा नगर के भरपुर लाइन, काजीटोला, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, गोला बाजार, रस्तोगी तिराहा होते हुए पुनः गुह्यराज निषाद पार्क पहुँच कर समापन हुआ। शौर्य यात्रा में भाजपा, बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रजापति ब्रह्मकुमारी समेत अन्य कई संगठनों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि सेना की क्षमता और पराक्रम ने दुनिया के सामने नए भारत की तस्वीर पेश की है। लोगों ने शौर्य यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के हौसला बुलंद करने का पुरजोर प्रयास किया।