

आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में “मेथड्स एंड मेथोडोलॉजी फॉर लिटरेरी रिसर्च” विषयक गोष्टी का आयोजन वर्ड वीवर क्लब, अंग्रेजी विभाग और आइ क्यू ए सी के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 माधवी शुक्ला ने की | अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आपने बताया कि साहित्य में शोध प्रबंध के उद्देश्य साहित्यिक ज्ञान को बढ़ाना, नए दृष्टिकोण प्रदान करना और साहित्यिक विश्लेषण के माध्यम से महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकालना होता है । गोष्टी के मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेन्द्र कुमार ने अंग्रेजी साहित्य में शोध पद्धति एवं प्रणाली विषय पर व्याख्यान दिया | अपने व्याख्यान में आपने साहित्यिक शोध प्रबंध के चरण, उद्देश्य, संरचना एवं प्रबंधन पर प्रकाश डाला | साथ ही आपने बतलाया कि साहित्यिक शोध प्रबंध साहित्यिक अध्ययन में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है और शोधकर्ताओं को साहित्यिक ज्ञान को गहराई से समझने और नए दृष्टिकोण प्रदान करने में मदद करता है । उक्त कार्यक्रम में डॉ कुसुम लता, डॉ देव कुमार, डॉ रजनीश, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीप नारायण, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ मो0 वकार रजा , डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ चंदन द्विवेदी, समस्त प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, और अधिक संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ0 रीता मिश्रा ने किया |