

वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरे इंद्राधनुषी छटा के सप्त रंगों के साथ कार्यक्रम संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 12 मार्च 2025 को वार्षिकोत्सव का प्रारम्भ महविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधा पाण्डेय, प्राचार्य राजकीय महिला पी जी कॉलेज सेवापुरी नें माँ वागेश्वरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात माँ वागेश्वरी की आराधना, महाविद्यालय के कुलगीत, स्वागत गीत, देवी गीत, शास्त्रीय भारतनत्यम, भजन, कजरी गीत एवं नृत्य, उत्तरप्रदेश का लोकगीत, राजस्थानी लोकगीत, गुजरात के गरबा के साथ शमा बाँधने से आरम्भ हुआ जो राम वनगमन और नशा मुक्ति नाटक के सन्देश के साथ रंगों से सिक्त होली गीत पर आकर समाप्त हुआ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधा पाण्डेय नें कहा कि लोकपरम्पराओं से जुड़े रहना अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने की आवश्यकता है, लोकविधाओं में भारतीय संस्कृति की विशिष्टाताएं सन्नीहित है, लोक संस्कृति में ही भारतीय संस्कृति जीवित है।
महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया नें कहा कि महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में सर्वांगीण विकास कर रहा है। महाविद्यालय की वार्षिक आख्या में वर्ष भर कार्यक्रम एवं उपलब्धियों को डॉ सूबेदार यादव नें प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के क्रीड़ा में चैम्पियन छात्र – सियाराम यादव, बी ए प्रथम वर्ष एवं चैम्पियन छात्रा – पूजा डे,बी एस सी पंचम सेमेस्टर रहे।स्वागत भाषण डॉ चन्दन शाहू, मंच संचालन डॉ दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनीश नें किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ राम निहोर, डॉ देव कुमार, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार दूबे, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ अरुणेश कुमार,डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ संकटा प्रसाद सोनकर, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह,डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार,डॉ शिखा तिवारी, डॉ रीता मिश्रा, डॉ मंजुला शुक्ला,डॉ चन्दन द्विवेदी,डॉ विद्या सिंह, डॉ शिव कुमार एवं राम केश सोनकर,श्री डीके सिंह श्री धर्म चंद, श्री रितेश केशरी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।