*धन निरंकार जी
विशाल सत्संग कार्यक्रम किया गया चुनार में
आदरणीय महादेव कुरियाल जी (मसूरी उत्तराखंड) केंद्रीय प्रचारक*
दिन:बुद्धवार दिनांक: 01.01.2025
समय: दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक
कार्यक्रम के दौरान जिज्ञासु महात्माओं को ब्रह्मज्ञान प्रदान किया जाएगा और लंगर प्रसाद की भी व्यवथा की गई है।
समस्त साध संगत चुनार
ब्रांच चुनार सरैया सिकंदरपुर में दिनांक01,01, 2025 ईएक विशाल निरंकारी सत्संग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मंसूरी उत्तराखंड सेआए महादेव करियाल जी के साथ-साथ चुनार ब्रांच के मुखी सन्तोष यादवजी,महात्मा व अन्य मिर्जापुर ,क्षेत्र सोनभद्र , चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर,के मुखी ,संयोजक व क्षेत्रीय संचालक राधेश्याम जी एवं तमाम क्षेत्र के संगत के महात्मा सामिल हुए , लगभग 10000 हजार संगत महात्माओं की उपस्थिति हुई जिसमें चुनार के मुखी संतोष कुमार यादव जी, संचालक प्रदीप कुमार कुशवाहा, व शिक्षक अमित कुमार व संचालिका सुमन जी, शिक्षका ज्योति जी के साथ साथ समस्त चुनार ब्रांच,सेवा दल भाई बहनों ने कार्यक्रम को मिलकर सफल बनाएं। सभी महात्माओं और बहनों ने उनके विचारों को सुना और अपने जीवन में अमल करने प्रेरणा ली
+ There are no comments
Add yours