चुनार मस्जिद में लाउडस्पीकर का क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन चुनार ने किया निरीक्षण*

चुनार मस्जिद में लाउडस्पीकर का क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन चुनार ने किया निरीक्षण*
थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का शुक्रवार की सुबह लाउडस्पीकर का चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने निरीक्षण किया
इस दौरान मौलवी से वार्ता कर शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की हिदायत दी गई सम्भल व 6दिसंबर वर्ष 1991 की घटना को लेकर पुलिस टीम कड़ी चौकसी बरत रही है चुनार कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम कस्बे में भ्रमण कर शांति। व्यवस्था के लिए अपील की

चुनार थाने में की गई पीस मीटिंग की बैठक
चुनार थाने में पीस मीटिंग की बैठक की गई जिसमें चुनार नगर के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे जुलूस जो निकालने के लिए था उसी पर बात की गई नगर में जो ध्वनि प्रदूषण हो रहा है डीजे के द्वारा उस पर भी चर्चा की गई और जितने भी चुनार अदलपुरा जमुई कैलहट डीजे मालिक संचालकों को चुनार थाने पर भी मीटिंग में बुलाया गया और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि आप लोग डीजे का बेस बैलून कम रखेंगे और डीजे बजाने का एक समय भी निर्धारित किया गया उनके द्वारा बताया गया की आप डीजे 10:00 बजे तक ही बजा पाएंगे उसके ऊपर यदि आप डीजे बजाते हैं तो आप लोगों का चालान काटना अनिवार्य है सभी डीजे मालिकों को यह सख्त हिदायत दी गई इस मीटिंग में चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने सभी डीजे मालिकों को सख्त हिदायत दी इस मौके पर नगर के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे यासीन राइन व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू निजाम अभिलाष राय लक्ष्मीकांत गुप्ता सभासद विकास कश्यप गब्बर मौर्य आदि नगर वासी उपस्थित रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours