बजरंग दल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू पर तथा उनके साथियों पर मारपीट हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज और भेजा गया जेल
प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्या मय हमराह उ0नि0 शेष बहादुर सिंह, हे०का० विमलेश सिंह, हे0का0 रवीन्द प्रताप सिंह हे0का0 अवधेश यादव हे०का०० दिनेश कुमार गौतम के मय गिरफ्तार शुदा 05 नफर अभियुक्तगण 1. राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू पुत्र स्व० मिठाई लाल उम्र करीब 50 वर्ष हुलिया या साबला, दोहरा जिस्म, चेहरा लम्बा नाक कान/कद औसत 2. संतोष कुमार गुप्ता उर्फ काजू पुत्र स्व० मिठाई लाल उम्र करीब 42 वर्ष हुलिया रंग
गेहुआ, दोहरा जिस्म, चेहरा गोल नाक कान कद औसत निवासीगण बहरामगंज थाना चुनार जनपद मीरजापुर 3. राजेश कुमार पुत्र श्री रामनरेश उम्र करीब 25 वर्ष हुलिया रंग गेहुआ, दोहूरा जिस्म, चेहरा गोल नाक कान/कट औसत निवासी ग्राम धौहा थाना चुनार जनपद मीरजापुर 4. प्रज्वल गुमा उर्फ उजाला पुत्र राजकुमार उम्र 24 वर्ष हुलिया रंग गेहुआ, दोहरा जिस्म, चेहरा गोल नाक/कान/कद औसत समस्त निवासी ग्राम बहरामगंज थाना चुनार जनपद मीरजापुर 5. भोला पुत्र छांगुर उम्र करीब 21 वर्ष हुलिया रंग गेहुआ, दोहरा जिस्म, चेहरा गोल नाक कान/कद औसत निवासी ग्राम धौहा थाना बुनार जनपद मीरजापुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 313/24 धारा 105/115(2)/191(2)/191(3)/351(2)/33/352 बीएनएस व 3 (1)८.3(1).3(2) (v),3(2)(va)SC ST ACT के जेर निगरानी जेर हिरासत हमराही कर्मचारीगण के उपस्थित थाना आया बाद लिवाने मजीद जामा तलाशी स्थरुह संतरी प्रहरी व समक्ष आरिन्दगान के न होने बरामद कोई शय अलावा पहने हुए कपड़ो के जिस्म जरबात ताजा पाक साफ है गमे गिरफ्तारी खुराक बाने से मुमकिर है हस्व ख्वाहिस खुराक दी जायेगी रहायसी हेतु सरकारी कम्बल देकर हवलात मर्दाना में बंद किया गया जो पहले से खाली व साफ है ताला बंद ठीक हवलात मर्दाना संतरी पहरा को दिखाकर इत्मिनान कराया गया चाभी पूर्वत है दौरान गिरफ्तारी पुलिस दुर्यव्यवहार के निन्दक नहीं है। विवरण गिरफ्तारी निङ्गयत है- मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स के तारीखी द्विरोजा में थाने से प्रस्थान कर देख भाल क्षेत्र रोक थाम अपराध, बाछित अभि० गणो की गिरफ्तारी में दुर्गा जी मोड़ पर चेकिंग कर रहा था कि जरिये मुखविर बास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक दुर्गा जी मोड़ के उस पार सड़क पर खड़े है सवारी का इंतजार कर रहे है कही फरार होने कि फिराक में है जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है मुखबीर खास के उक्त सूचना बिश्वास करके हमराह फोर्स को मकसद से अवगत कराते हुए मय मुश्चबीर मय फोर्स के दुर्गा जी मोड़ के उस पार पहुंचने वाले थे कि सड़क के किनारे खड़े 05 व्यक्तियों की ओर मुखबीर खास ने दूर से ही इशारा करके हट बढ़ गया उक्त बड़े व्यक्तियों के पास हम पुलिस वाले अचानक पहुंचे कि हम पुलिस वालो को देख कर 05 व्यक्ति भागना चाहे कि मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पुछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति क्रमशः अपना नाम 1. राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू पुत्र स्व० मिठाई लाल उम्र करीब 50 वर्ष हुलिया रंग सावला, एकहा जिस्म, चेहरा गोल नाक/फान/कद औसत 2. संतोष कुमार गुसा उर्फ काजू पुत्र स्व० मिठाई लाल उम्र करीब 42 वर्ष 3. राजेश कुमार पुत्र श्री रामनरेश उम्र करीब 25 वर्ष 4. प्रज्वल गुप्ता उर्फ उजाला पुत्र राजकुमार उम्र 24 वर्ष समस्त निवासीगण बहरामगंज थाना चुनार जनपद मीरजापुर 5. भोला पुत्र छांगुर उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम धौहा थाना चुनार जनपद मीरजापुर। पकड़े गये व्यक्तियो से भागने के बारे में पूछा गया तो 05 व्यक्तियों ने बताया कि दि० 22.10.2024 को ग्राम धौहा में जो रविचन्द्र से जो झगड़ा हुआ था वो हमी लोग है हम लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है पकड़े गये जाने से डर से भाग रहा था। पकड़े गये व्यक्तियों के सम्बन्ध में थाना कार्यालय से सम्पर्क किया गया तो जात हुआ कि पकड़े गये व्यक्ति मु0अ0सं0 313/24 धारा 105/115(2)/191(2)/191(3) /351(2)/33/352 बीएनएस व 3 (1) ८, 3 (1),3(2)(v),3(2)(va)SC ST. ACT से सम्बन्धित नामजद व वाछित अभियुक्त है अतः कारण गिरफ्तारी
बताते हुए समय करीब 08.35 बजे सुबह वाजाफ्ता यकायदा पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया दौराने गिरफ्तारी जनता के तमाम राहगीर इक्कठा हो गये लेकिन भलाई बुराई के डर से गवाही के नाम पर बिना नाम पता बताये हट बढ़ गयो दौराने गिरफ्तारी मा०सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकारी आयोग महोदय के आदेशो व निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया। अभि० गण की गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्तगणों के परिजनो को दी गयी जो ताना हाजा पर उपस्थित आये थे। गिरफ्तार सुदा अभि० गणों के गिरफ्तारी के बारे में मुकदमा उपरोक्त के विवेचक महोदय को विधिक कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया गया।
+ There are no comments
Add yours