
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया गया ज्ञापन भारतीय किसान मोर्चा द्वारा
समसपुर में झोलाछाप डॉक्टर रामनिवास पुत्र जगदीश पांडे फर्जी डॉक्टर द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है तथा वहां जो सामुदायिक रास्ता आने-जाने का है उसे रास्ते के मकान वाली खिड़की के पास मरीजों द्वारा उल्टी कारण गंदगी फैलाना संक्रमण फैलाना जिससे जनता को हो रही समस्याओं तथा नगर तथा गांव में सभी मेडिकल स्टोर पर नकली दबाए तथा उनकी व्यवस्था की जांच कर उन पर कार्यवाही के संबंध में दिया गया ज्ञापन आपको बताना चाहते हैं ग्राम सभा समसपुर के अन ट्रेंड झोलाछाप फर्जी डॉक्टर रामनिवास पांडे पुत्र स्वर्गीय जगदीश पांडे के द्वारा फर्जी नर्सिंग होम अपने आवास पर चलाए जा रहा है वही सामने सामुदायिक गली में मरीजों द्वारा उल्टी पेशाब वह तमाम गंदगी फैलाई जा रही है जिसके कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा सदैव बना रहता है गांव के लोग जब मना करने विवाद करने पर आमादा हो जाते हैं कई मरीजो के जान जोखिम में डाल चुके हैं जांच कर उन पर कार्रवाई की जाए जनहित में नया संगत होगा दावों की गुणवत्ता की जांच की जाए तथा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाए
ज्ञापन देने वालों में गौतम वर्मा शकीलरायां शिवानी सनी मोहम्मद जुबेर भानु यादव राजकुमार समीर तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे