राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रस्साकसी प्रतियोगिता सम्पन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक – 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा पर मलायर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि धैर्य एवं लगन की प्रतिमूर्ति थे मेजर ध्यानचंद। IQAC प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें शुभकामनायें दी। छात्रा वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता एवं इंदिरा गाँधी टीम उप विजेता रही तथा छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में रस्सी योद्धा विजेता एवं मेजर ध्यान चंद टीम उपविजेता रही। निर्णायक मण्डल में डॉ दीप नारायण, डॉ नलिनी सिंह, डॉ शैलेन्द्र, डॉ शिव, डॉ शिखा तिवारी, डॉ विद्या नें महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक सिंह, डॉ वकार रजा, कुर्बान अली के साथ ही भारी संख्या में छात्र -छात्राओं की उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम क्रीड़ा प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार की कुशल देखरेख में सम्पन्न हुआ।
+ There are no comments
Add yours