आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचे मोहल्लेवासी, ताड़ के पेड़ पर गिरी बिजली।

ब्रेकिंग न्यूज

आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचे मोहल्लेवासी, ताड़ के पेड़ पर गिरी बिजली।

बहरामगंज मिर्जापुर। आज लगभग शाम चार बजे बहरामगंज मोहल्ले में एक भयानक हादसा होते-होते टल गया जब आकाशीय बिजली गिरने से एक ताड़ का पेड़ सुलगने लगा। इस खतरनाक घटना में मोहल्लेवासी बाल-बाल बच गए, लेकिन ताड़ के पेड़ पर गिरी बिजली और उसकी भयानक आग को देखकर स्थानीय निवासी बबलू बिंद मछली मारने जा रहे थे और शंकर बिंद अपने दुकान से देखकर घबरा गए।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय अचानक आसमान में काले बादल छा गए और जोरदार गरज के साथ बिजली कड़की। देखते ही देखते एक जोरदार धमाके के साथ बिजली मोहल्ले के कुल्हुआ घाट रास्ते पर स्थित ताड़ के पेड़ पर आ गिरी। बिजली गिरते ही पेड़ में आग लग गई और वह सुलगने लगा। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद बबलू बिंद और शंकर बिंद घबरा गए और दौड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। उनके चेहरे पर डर और चिंता साफ देखी जा सकती थी।
हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से मोहल्लेवासी बाल बाल बच गए। ताड़ का पेड़ उपर पूरी तरह से जलकर राख हो गया, लेकिन किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

बबलू बिंद और शंकर बिंद ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे डरावना अनुभव था। उन्होंने कहा, “बिजली गिरने की आवाज और आग की लपटें देखकर हम बहुत डर गए थे। यह बहुत ही खौफनाक अनुभव था।”
इस घटना के बाद से मोहल्ले में मोहल्लेवासियों में कौतूहल व्याप्त हैं भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।अमृत लाल बिंद, लालमनी बिंद,
शिवबालक सिंह,हीरा लाल बिंद,पूर्व सभासद शायमलाल बिंद,प्रिंसिपल दिवाकर लाल बिंद,हरी लाल बिंद स्थानीय लोग मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours