संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में सूरज कुमार सुषमा गुप्ता कीर्ति सिंह की शानदार प्रस्तुति ने बंधा समां
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक शाम शहीदों के नाम’ में सारेगामापा लिटिल चैंप्स (बिग गंगा चैनल) के विजेता सूरज कुमार ने अपनी अद्वितीय गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया। विजेता सूरज कुमार की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें सूरज कुमार की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही। सूरज कुमार की भावपूर्ण गायकी ने इस विशेष शाम को और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता जित्तू लाल सोनकर (राज रतन लॉन) और अध्यक्ष श्री प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में, इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के डायरेक्टर सोएब अली उर्फ रॉक बाबा, अनुपम सिंह, चमन कुमार श्रीवास्तव और हीरा लाल बिंद ने इस शाम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री मेजर कृपा शंकर सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद किया और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विशिष्ट अतिथियों में रविन्द्र सिंह मास्टर साहब, अवधेश कुमार वर्मा, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सूरज कुमार ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों को छू लिया। जैसे ही उन्होंने ‘ऐ वतन’ और ‘संदेसे आते हैं’ जैसे लोकप्रिय देशभक्ति गीत गाए, पूरा माहौल भावनाओं से भर गया। उनकी गायकी की गहराई और भावुकता ने न केवल लोगों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उन्होंने हर गीत में देश के प्रति अपने प्यार और सम्मान को भी बखूबी व्यक्त किया।
दर्शक सूरज की मधुर आवाज में इस कदर खो गए कि कार्यक्रम स्थल तालियों की गूंज और जयकारों से गूंज उठा। हर प्रस्तुति के बाद दर्शकों ने खड़े होकर उनकी प्रशंसा की, और कई लोग भावुक होकर अपने आंसू भी नहीं रोक पाए।
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि सूरज कुमार की प्रस्तुति ने इस शाम को वास्तव में अविस्मरणीय बना दिया, और यह सांस्कृतिक संध्या शहीदों के बलिदान को याद करने और उन्हें सम्मानित करने का एक सशक्त माध्यम बनी। इस आयोजन ने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का नया जज्बा भर दिया और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के प्रति उनकी श्रद्धा को और भी प्रगाढ़ कर दिया।
गायिका कीर्ति सिंह,सुषमा गुप्ता मंच पर अपने गीत प्रस्तुत किया। सूरज कुमार की प्रस्तुति के दौरान संगत करने वाले कलाकारों ने भी शानदार योगदान दिया। तबला पर बबलू मिश्रा , ढोलक पर सपन कुमार श्रीवास्तव, बैंजो पर हीरा लाल बिंद, पैड पर छोटू, और इलेक्ट्रिक ड्रम सेट पर अनुपम सिंह,कीबोर्ड पर मनीष की संगत ने सूरज की गायकी को और भी प्रभावशाली बना दिया। उनके द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों ने हर किसी के दिल में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल कर दिया।
चुनार ओलंपिक के अध्यक्ष अफसर अली ,नैनागढ़ महोत्सव के अध्यक्ष श्री दिनेश पटेल जी संस्थापक इंजीनियर सभाजीत सिंह, ओम शांति संस्थान से सुनीता दीदी के साथ अन्य भाई, चुनार क्लब के सर्वेस सिंह, मौजी जीयरा एसोसिएशन चुनार समिति एवं डॉक्टर सत्यवान श्रीवास्तव जी, नन्द किशोर तिवारी, शीतला प्रसाद सिंह एडवोकेट सुरेंद्र तिवारी, अनवर अली अनवर , नंदलाल केसरी , आदित्य पदयात्री राजेश मिश्र ज्योति प्रदीप रस्तोगी बृजनंदन कुशवाहा चंद्रहास गुप्ता ब्रह्मानंद कुशवाहा संजय साहू अनिल गुप्ता ,
इस आयोजन में कई अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस शाम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
+ There are no comments
Add yours