संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
भूतपूर्व सैनिकों द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा
आर्मी रिटायर दीपक कुशवाहा के नेतृत्व में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर चुनार रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर के पास से भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें नगर के सभी सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे यह यात्रा चुनार रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर से होकर के चुनार मार्केट रस्तोगी तिराहे से होकर के कचहरी के रास्ते परेड ग्राउंड चुनार पर जाकर समाप्त किया गया जिसमें भारी संख्या में आर्मी रिटायर उपस्थित रहे दीपक कुशवाहा आर्मी रिटायर सूबेदार अशोक मनोज कुमार यादव रमेश यादव रामकेस पाल सुरेंद्र यादव दालसिंगार यादव चंद्रिका यादव दिवाकर रामकुमार यादव जय सिंह यादव भारी संख्या में रिटायर फौजी उपस्थित रहे साथ में नगर के युवा भी इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित रहे और सभी ने बढ़-चढ़कर कर इस यात्रा में सम्मिलित हुए और इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया
+ There are no comments
Add yours