संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अवैध मादक पदार्थ (गांजा )के साथ पकड़े गए तीन युवक
अभिनंदन पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के कुशल निदेशक ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकार चुनार अशोक कुमार सिंह के कुशल प्रशिक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान में कुछ मादक पदार्थों के साथ पकड़े गए तीन युवक चुनार प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा तथा पुलिस टीम के साथ 35.400 किग्रा अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए युवक जिनके नाम आयुष पांडे पुत्र अखिलेश पांडे निवासी अलहुआ थाना आदलहाट जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है राहुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी समदपुर थाना अदलहट मिर्जापुर अंकित पांडे पुत्र विजय पांडे निवासी पार्वती नगर कॉलोनी भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी को समय करीब 3:30 बजे 16.8.2024 को पकडी का पूरा तिराहे के पहले पुलिया पर तीन अलग-अलग बैगो में कुल 35.400 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जो गांजा बरामद किया गया है उसकी कीमत लगभग ₹200000 बताई जा रही है इनके द्वारा उड़ीसा से मादक पदार्थ लाकर जगह-जगह छोटे-छोटे गांव और कसबो में उनके द्वारा बेचा जाता है
गिरफ्तारी करने वाले टीम अमित मिश्रा प्रभारी निरीक्षक चुनार जनपद मिर्जापुर उप निरीक्षक उदय नारायण सिंह चौकी प्रभारी कस्बा चुनार मिर्जापुर हेड कांस्टेबल रविंद्र चौहान थाना चुनार मिर्जापुर हेड कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह थाना चुनार मिर्जापुर हेड कांस्टेबल विमलेश सिंह थाना चुनार मिर्जापुर
+ There are no comments
Add yours