78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , चुनार, मीरजापुर में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo राम निहोर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान संपन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक, डॉ अमित भारद्वाज के संदेश का वाचन समारोहक डॉo चन्दन साहू ने किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि यह वह दिन है जो हमें राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वालों वीर सपूतों के बलिदानों की याद दिलाता है। उन्होंने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराते हुए राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव तत्पर रहने का आवाहन किया। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी प्रोo माधवी शुक्ला, डॉo कुसुम लता, डॉo सूबेदार यादव, डॉo राजेश कुमार दूबे, डॉo रजनीश, डॉo भास्कर द्विवेदी, डॉo संकठा प्रसाद सोनकर, श्री कुर्बान अली आदि ने इस अवसर पर देश-भक्ति गीत, भाषण एवं सारगर्भित संबोधन किया। इस अवसर पर एक देशभक्ति/लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके निर्णायक मंडल में डॉo कुसुम लता, डॉo सूबेदार यादव, एवं डॉo रजनीश शामिल थे। प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान, हर्षिता दूबे ने द्वितीय स्थान एवं कुसुम मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सह-समारोहक डॉo दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण, स्वयं सेवक/स्वयं सेविकाओं, रॉवर्स/रेंजर्स एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉo देव कुमार, डॉo राजेश कुमार, डॉo मनोज कुमार प्रजापति, डॉo अरविन्द कुमार, डॉo राजेन्द्र कुमार, डॉo अरुणेश कुमार, डॉo सत्येन्द्र कुमार, डॉo अवधेश सिंह यादव, डॉo नलिनी सिंह, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉo दीपक कुमार सिंह, डॉo गुरु प्रसाद सिंह, डॉo चन्दन द्विवेदी, डॉo शैलेन्द्र कुमार, डॉo शिव कुमार, डॉo रीता मिश्रा, डॉo मंजुला शुक्ला, डॉo विद्या सिंह, श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, श्री कमलेश शुक्ला, श्री धर्मचन्द यादव, श्री रितेश केशरी, श्री पारसनाथ सिंह, श्री संतोष कुमार, श्रीमती विमला एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours