वार्ड नंबर 5 के सभासद आरती सोनकर द्वारा नगर पालिका में दिया गया ज्ञापन
आपको बताते चले कि पिछले कई दिनों से सभासद द्वारा नगर पालिका में ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही उसे पर नहीं की गई है नल जल योजना के तहत गड्ढा खोदा गया था जिस पाट तो दिया गया लेकिन बरसात हो जाने के कारण वह बहुत ही खराब हो गया है जिससे बच्चे उसी रास्ते से पढ़ने जाते हैं लेकिन खराब रास्ते की वजह से कई बार बच्चे गिर गए हैं जिससे उन्हें काफी चोटे भी लगी है हीरालाल वर्मा स्कूल के पास का रोड आती खराब है सभासद द्वारा कई एप्लीकेशन देने के बाद भी भस्सी नहीं फेंका गया है अगर भस्सी फेंक दिया जाए तो पानी जमा नहीं हो जिससे बच्चे आसानी से आ जा सकेंगे और आम जनमानस को भी आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी यह रास्ता जो खराब हुआ है पीपल के पास नारायण साव के मकान के पास से कल्लु राम कुशवाहा के मकान के पास जो ट्वेल है वहाँ तक का रोड काफी खराब है
+ There are no comments
Add yours