राष्ट्रीय फाइल एरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान चलाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार में

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय फाइल एरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान चलाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार में

फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए लोगों को चुनार के सामुदायिक केंद्र पर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को दवाई खिलाया गया और उन्हें जागरूक भी किया गया कि ऐसे खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं यदि आप समय से दवाइयां को लेते रहें तो आप इस बीमारी से मुक्त रहेंगे आपको ऐसे खतरनाक बीमारियों से जूझना नहीं पड़ेगा इस मौके पर वहां उपस्थित रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल डॉ चंद्रशेखर MO दो मालविका LMO डॉ सुचीत कुमारHEO श्रीमती गीताBCPM डॉ सर्वेश सिंह HS धनेश कुमार सिंहNMS अनिल कुमारHO बालकृष्ण BHW अनील कुमार पाठक वार्ड बॉय जिन्हें दवा पिलाया गया उसमें से कुछ लोगों के नाम इस प्रकार है मुन्ना प्रसाद मनोहर कुमार सोनू पान वाले दालसिंगार यादव मीरा देवी भारी संख्या में लोग इस दवा को लिया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours