राजकीय महाविद्यालय चुनार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में

राजकीय महाविद्यालय चुनार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर/रेंजर एवं विभिन्न विभागों के संयुक्त तत्वावधान में 9 अगस्त 2024 को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राम निहोर ने माँ सरस्वती एवं वीर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के महत्व को समझना चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अरुणेश कुमार थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० दीप नारायण ने किया। कार्यक्रम में डॉ० कुसुम लता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ रजनीश, डॉ भास्कर द्विवेदी, डॉ० राजेश कुमार, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ० अरविन्द कुमार, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ शिव कुमार, डॉ रीता मिश्रा, डॉ शिखा तिवारी, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ विद्या सिंह के साथ स्वयंसेवक एवं रोवर्स/रेंजर्स के साथ ही अच्छी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours