वृक्ष लगाओ, ऑक्सीजन बढ़ाओ, जीवन बचाओ’* अभियान

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी TAR टीवी TST न्यूज़

वृक्ष लगाओ, ऑक्सीजन बढ़ाओ, जीवन बचाओ’* अभियान

आज दिनांक 04 अगस्त 2024 को सावन माह के तृतीय रविवार पर न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी के द्वारा मिर्जापुर के स्वामी विवेकानंद पार्क, शेरपुर एवं केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय, कमालपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वन विभाग के सौजन्य से किया गया l

विगत कई वर्षों से न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी सावन माह के प्रत्येक रविवार के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम ‘ वृक्ष लगाओ, ऑक्सीजन बढ़ाओ, जीवन बचाओ’ अभियान के तहत करती चली आ रही है l

सोसाइटी के अध्यक्ष श्री त्विषामपति हुदाती ‘दादा’ ने वृक्षारोपण के प्रति विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापक को जागरूक किया एवं कहा ग्लोबल वार्मिंग मानव जीवन के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिससे निजात पाने का सिर्फ एक ही उपाय है वृक्षारोपण वृक्ष रहेंगे तभी मानव जीवन इस धरती पर बना रहेगा l तथा वृक्ष से ही पर्यावरण का संतुलन बना रहता है इसकी रक्षा करें सुरक्षा करें l
न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी पौधरोपण का कार्यक्रम मैं इस बार वाराणसी परिछेत्र में लगभग 1100 पेड़ विभिन्न जगह पर लगाने के संकल्प को साथ लेकर चल रही है जिसमें अब तक 700 पेड़ लगाए जा चुके हैं एवं सावन माह के अंत तक इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अग्रसर भी है l
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे संजय चक्रवर्ती, सूर्यकांत, विवेक, अरविंद सिंह, आदेश श्रीवास्तव, सतीश, राजेश विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता, विकास मौर्य एवं स्थानीय सदस्य गण l

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours