बच्चों से भरी स्कूली मैजिक अनियंत्रित होकर खेत मे पलटी
फोटो नम्बर 1-नौदर खेत मे पलटी स्कूली वाहन
फोटो नम्बर 2-चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चे
चहनियां/चंदौली
बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव में गुरुवार को बी एड बी स्कूल के बच्चो के बच्चो लेने जा रही मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गयी । बच्चो में अफरा तफरी मच गयी । वहां मौजूद लोगो ने बच्चो को बाहर निकाला । बच्चो को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । बच्चे दहशत में है ।
धानापुर थाना क्षेत्र के खरखोलिया गांव स्थित बी एड बी इंटरनेशनल बिद्यालय का मैजिक बच्चो को लेने गांवो में जा रहा था । नौदर गांव में जलजीवन मिशन के तहत सड़क के किनारे खोदे गये गढ्ढे में वाहन का पहिया जाने से बच्चो को लेने मैजिक गढ्ढे में पलट गयी । यह देख खेत मे कार्य कर रहे लोग दौड़ पड़े । वहां अफरा तफरी मच गयी । मैजिक के अंदर छात्रा गजेंद्रपुर की 14 वर्सीय कृतांजली यादव,नेकनामपुर की 14 वर्सीय अवंतिका,महमदपुर की 16 वर्सीय श्रेयांशी,12 वर्सीय अंश यादव आदि बच्चे चिल्लाने लगे । ग्रामीणो ने किसी प्रकार से बच्चो को बाहर निकाला । दूसरे वाहन से उन्हें चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये । जहां उनका इलाज हुआ । इस दौरान डा0 अनुराग यादव ने बताया कि बच्चे सही है । उनका प्रथम उपचार यहां हो गया है । केवल दहशत के कारण बच्चे डरे है । जलजीवन मिशन के तहत गांवो में खोदे गये गढ्ढे से आये दिन लोग गिर रहे है । घोर लापरवाही दिखी ।
+ There are no comments
Add yours