मिर्जापुर: वनडे परीक्षा की तैयारी के लिए अब छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर, दिल्ली लखनऊ प्रयागराज वाराणसी के तरह मिर्जापुर में पढ़ेंगे छात्र,राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाली संस्था Dynamite Educational Hub खोलेगा अपना ब्रांच,ओम साईं विंध्य कालजे ऑफ फार्मेसी तिसुही मड़िहान में चलेगी निःशुल्क क्लास, एक अगस्त को निःशुल्क कोचिंग के लिए होगा सेमिनार,15 अगस्त से चलेगी क्लास
+ There are no comments
Add yours