
नन्दिनी ने नैनीताल में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप 2024 में जीते डबल खिताब।
नंदिनी ने पूर्व में भी जीते हैं कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता।
चुनार उत्तराखंड नैनीताल (रामनगर) में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप 2024 सेमी क्लासिकल डांस प्रतियोगिता अंडर-19 मे नंदिनी सेन ने दो प्रतियोगिताओं में भाग लिया और दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता पिता सहित देश का भी मान बढ़ाया है। नंदिनी ने पूर्व में भारत नेपाल स्पोर्ट फेस्टिवल 2023 में आयोजित अंडर -19 सेमी क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान,उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 अंडर-19 सेमी क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ,शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में स्थान और मुरादाबाद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। नंदिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,भाई बहन और गुरुजनों को दिया। साथ ही मां मीनाक्षी सेन को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि मेरी मां मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायक रही है । नंदिनी की सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञात हो कि नंदिनी के पिता त्रिवेणी लाल सेन मिर्जापुर जिले में कछवा थाने पर प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं और पूर्व में जिले के चुनार थाने पर भी प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे हैं।