राजकीय महाविद्यालय चुनार में पाँच दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन

राजकीय महाविद्यालय चुनार में पाँच दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार,मिर्जापुर में आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को महाविद्यालय के कला एवं समाज विज्ञान संकाय के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षा /अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस प्रकार पाँच दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि ‘विद्या ददाति विनयम’ अर्थात विद्या का सर्वप्रमुख उद्देश्य विनम्र होना है, उससे जीवन के समस्त लक्ष्यों की प्राप्ति स्वतः हो जाती है। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने कहा कि छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कक्षाओं में आकर भविष्य निर्माण करें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश कुमार ने पी.पी.टी. के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों, पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ कुसुम लता ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। डॉ भास्कर द्विवेदी ने कहा कि नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपने कैरियर के प्रति सजग होकर लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता है। डॉ दीपक सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित किया ताकि वे समाज एवं देश सेवा की ओर उन्मुख हो सकें। कार्यक्रम का संचालन सह- संयोजक डॉ दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नलिनी सिंह ने किया। इस अवसर पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों शाश्वत वैभव मिश्रा, विनीता सिंह एवं आकाश गुप्ता ने भी अपना विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर मुख्य शास्ता डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ अवधेश यादव, डॉ शेफालिका राय, डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ रीता मिश्रा आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के साथ ही कला एवं समाज विज्ञान संकाय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours