विज्ञान संकाय के नव प्रवेशी विद्यार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

विज्ञान संकाय के नव प्रवेशी विद्यार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार,मिर्जापुर में आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को महाविद्यालय के सभागार में विज्ञान संकाय के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षा /अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर ने मां सरस्वती एवं कारगिल शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, दूर दृष्टि एवं अनुशासन आवश्यक है । उक्त अवसर पर डॉ चंदन साहू, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ शिखा तिवारी एवं डॉ गुरू प्रसाद सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। रसायन विभाग के प्रभारी डॉ सूबेदार यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली के पाठ्यक्रम, विभिन्न प्रश्नपत्रों एवं मूल्यांकन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। एन.एस. एस. के स्वयंसेवकों द्वारा कारगिल दिवस मनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीप नारायण ने किया । उक्त अवसर पर डॉ कुसुम लता, डॉ देव कुमार, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ अदिती सिंह ,डॉ रीता मिश्रा, डॉ शैलेंद्र कुमार के साथ ही कर्मचारी गण, विज्ञान संकाय के समस्त नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours