बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही स्कूली वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलटी

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

— बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही स्कूली वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलटी

— बस हुई क्षतिग्रस्त, बस में मौजूद बच्चों में मची चीख पुकार

— बच्चों के की पुकार सुनकर मौके पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण

— बच्चों को बस से निकलकर ग्रामीणों ने पहुंचाया संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया

— घटना में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल

— जिला अस्पताल में लाये गए पांच स्कूली बच्चे और दो घायल शिक्षिकाये

— घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल में पहुंची एसडीएम चकिया

— डग्गामार पुरानी बताई जा रही है स्कूल बस

— चकिया कोतवाली के कम्हरिया स्थित निजी विद्यालय का बताया जा रहा है बस

— बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा गांव की घटना।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours