गुरु पूजनोत्सव समारोह आयोजित कर बिरहा एवं लोकगीत के प्रसिद्ध कवि स्व० सुखनंदन जी को किया गया याद।
जिला मिर्जापुर तहसील चुनार अंतर्गत ग्राम सभा भुड़कुड़ा में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु गुरु पूजन उत्सव समारोह आयोजित कर बिरहा एवं लोकगीत के कवि स्व० सुखनंदन जी को कलाकारों ने किया याद। वहीं पर आपको बता दें कि गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन दिनांक 22 जुलाई 2024 को ग्राम सभा भुड़कुड़ा, चुनार, मिर्जापुर में बिरहा एवं लोकगीत कलाकार राकेश पटेल द्वारा आयोजित बिरहा एवं लोकगीत के प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय गुरु सुखनंदन सिंह की याद में गुरु पूजनोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार-अपना दल एस) व स्व० गुरु सुखनंदन सिंह कवि जी के छोटे पुत्र पप्पू सिंह पटेल कवि द्वारा कवि स्व० सुखनंदन जी के चित्र पर माल्यार्पण हुआ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार-अपना दल एस) के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस गुरु पूजनोत्सव समारोह में जनपद वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर,चंदौली, सोनभद्र एवं दुर्गावती बिहार एवं अन्य स्थानों से आए कलाकारों ने स्व० गुरु सुखनंदन सिंह कवि जी के छोटे पुत्र पप्पू सिंह पटेल कवि के सानिध्य में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने मुखारविंद से एक-एक लोकगीत प्रस्तुत किए।
इस समारोह में आए हुए सभी अतिथियों एवं कलाकारों का जोरदार स्वागत, समारोह के आयोजक बिरहा एवं लोकगीत कलाकार राकेश कुमार पटेल के बड़े भाई देवी प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर बबलू बावरा, हरिहर यादव, बृजमोहन यादव, रामविलास पांडे, मुर्तुजा अली, ओमप्रकाश त्यागी, नन्दलाल भारती, काशीनाथ अकेला, राजेश आजाद, मनोज सिंह, बिंदू बावरी, नरेशपाल यादव, राम आधार राही, गुलाब भारती, हीना परवीन, लालू यादव, रमेश राज, छेदीलाल निराला कवि जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्र कुमार उर्फ रामभरोस, कवि बाबूलाल सिंह, सारनाथ सिंह एवं अन्य कलाकार मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
+ There are no comments
Add yours