संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा रिपोर्ट
मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
चुनार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रैपुरिया मैं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद भारत एक ऐसा देश है जहां पर सभी नागरिकों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद मतदान करने का अधिकार मिला है। ऐसे में हम अपने अधिकारों को निश्चित रूप से पालन करें सत प्रतिशत मतदान करने के लिए आवाह्न करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में तभी मजबूती आएगी जब इस बड़े पर्व में सभी का बढ़ चढ़ कर सहभागिता होगा। मुख्य विकास अधिकारी विकास कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का प्रतिशत तभी बढ़ेगा जब सभी लोग अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दिन सभी मतदाता अपने मतदान को प्रमुख रूप से प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम बूथ पर जाएं मतदान करें फिर उसके बाद अन्य कार्यों में लगे। रैली में विभिन्न रंगोली का निर्माण किया गया था। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए सभी को बधाई दी व अपने हाथों में मेहंदी रचाई। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकार चुनार सहित तमाम गणमान्य नागरिक CDPO मीना गुप्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मनोरमा देवी पूर्णिमा देवी सीमा कमारी विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका ग्राम प्रधान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours